सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मातवा ने आज अपना जन्मदिन 205 पेड़ लगाकर बड़े ही धूमधाम से मनाया।
राकेश मातवा ने बताया कि जितने वर्ष उतने व्रक्ष मुहीम को लेकर आज मेरे जन्मदिन के उपलक्ष में दादिया गांव में बालाजी मंदिर गोगा जी मंदिर पुलिस थाना दादिया में पौधारोपण किया गया साथी साथ ही संकल्प लिया है कि इन पेड़ पौधों की रखवाली का जिम्मा भी उसी का है। इस मौके पर गांव के सरपंच भवानी शंकर अनिल कुमार विजय सिंह राहुल अजीत दिनेश सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राकेश को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की।
No comments:
Post a comment