#रणबाकुरों ने भरी #हुंकार - पुलिस #महानिरीक्षक व #जिलाकलक्टर कार्यलय पर किया #प्रदर्शन !!
- प्रशासन ने दोनों विषयों को गम्भीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच पर सहमति जताई !!
बीकानेर - 3 जुलाई बीकानेर पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह जी भाटी द्वारा आज पुलिस महानिरीक्षक व जिला कलेक्टर कार्यलय के आगे प्रदर्शन कर सौंपा - बीकानेर सभांग की सबसे बड़ी PBM हॉस्पिटल टॉयलेट में हुई मौत व बज्जू के बहुचर्चित प्रकरण को लेकर आज रणबांकुरा टीम ने हुंकार भरी !!
बज्जू थाना के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करवाने हेतु सहमति प्रदान कर आईजी के स्वयं द्वारा निगरानी का आश्वासन दिया !!
पीबीएम अव्यवस्थाओ को लेकर डॉक्टरों की बजाय प्रशासनिक अधिकारी से करवाने की मांग पर जिला कलेक्टर ने सहमति जताई !!
प्रदर्शन के दौरान रणबाकुरों द्वारा सोशल डिस्टेंस की पालना की व रणबांकुरा लिखे मास्क का प्रयोग किया गया !!
इस दौरान भारी संख्या में रणबांकुरो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई !!
No comments:
Post a comment