दादिया गाँव में राशन वितरण की सुंदर तस्वीर
दादिया गाँव में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।राशन डीलर सहित गाँव के चुनिंदा लोगो ने आज दुकानों के आगे थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गोल राउंड कर दिए और सब को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति राशन ले रहा है वह इन गोल राउंड के अंदर खड़ा रहे इनके बाहर खड़े रहने वाले व्यक्तियों को सामान नहीं मिलेगा।
राशन डीलर हरिप्रसाद ने बताया कि कोरोना वाइरस जैसी महामारी के कारण आज ग्राम पंचायत दादिया में उचित मुल्य कि दुकान के बाहर उचित दुरी पर सर्कल बनाया तथा उपभोक्ताओं को सर्कल के अंदर खड़े होकर राशन लेने के लिये अवगत कराया।
इस दौरान मौके पर राकेश मातवा ने भारत सरकार ओर राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाई।
No comments:
Post a comment