सी.एल.सी. का 25वां वार्षिकोत्सव 31 जनवरी को
सीकर पिपराली रोड़, बाबा हरितनाथ चतुर्वेदी मार्ग स्थित राजस्थान की नामी कोचिंग संस्था सी.एल.सी. का 25वां वार्षिकोत्सव 31 जनवरी शुक्रवार को मनाया जायेगा।
संस्था के निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने बताया कि सी.एल.सी. के विजय ग्राउण्ड में शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे पर कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। कार्यक्रम बऊधाम के संत श्री रतिनाथजी महाराज व बुध गिरी मंडी फतेहपुर के संत दिनेश गिरी जी महाराज के सानिध्य में होगा।
चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती करेगें व मुख्य अतिथी शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा होंगे। सीएलसी के सीईओ
No comments:
Post a comment