#फतेहपुर_सर्दी_तापमान @7.4
इतनी सर्दी में भी पूरी रात कड़ाके की ठंड में खुले में सोने को मजबूर लोग..
फतेहपुर शेखावाटी सोमवार 15 दिसंबर राजस्थान सहित पूरे देश भर में फतेहपुर की सर्दी के चर्चे रहते हैं और रहे भी क्यों ना क्योंकि यहां तापमान माइनस 5 डिग्री तक चला जाता है ऐसी कड़ाके की ठंड के बीच फतेहपुर शहर के आसपास ऐसे कई जरूरतमंद है परिवार के लोग जो आज भी इस आधुनिक युग में इतनी कड़ाके की ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है कहने को तो फतेहपुर में न जाने कितने दानवीर शूरवीर हुए हैं और आज भी काफी तादाद में या किसी को साहूकार दानवीर आपको मिल जाएंगे लेकिन पता नहीं उनकी दानवीर था शायद यहां तक नहीं पहुंच पाती जहां वास्तव में लोगों को या फिर यूं कहे कि अत्यंत जरूरतमंद लोगों को दानदाताओं की और भामाशाह की जरूरत रहती है भामाशाह के पैसे भी आखिर वही लगते हैं जहां कोई भी पैसे लगा सकते हैं वास्तव में अगर किसी को दान पुण्य की या फिर भामाशाह की जरूरत है तो ऐसे परिवारों को जो आज भी इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अपने बच्चों को साथ लेकर सोते हैं और पूरी रात आशा करते हैं कि सुबह के सूर्य के साथ एक नए दिन की शुरुआत होगी लेकिन पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी वही डरावनी रात उनके सामने वापस आ जाती है चलिए हम पहन लेते हैं ऐसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे और उनकी हर संभव मदद करें हम इनकी मदद हमारे घर में पड़े पुराने कंबल पुराने पहनने के कपड़े जूते चप्पल सहित अन्य वस्तुएं इन्हें प्रदान कर कर सकते हैं।
No comments:
Post a comment