कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई नो महंगी #मोटरसाइकिल_सहित_तीन_मुलजिम_गिरफ्तार एक मुलजिम दिल्ली में 92 लाख लूट में है वाछिंद ..
फतेहपुर शेखावाटी जिले में बढ़ती हुई वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश वह चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेंद्र शर्मा व वित्त अधिकारी फतेहपुर कुशाल सिंह के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी उदय सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम द्वारा अथक प्रयास कर तथा मुख्बीर की सूचना पर फतेहपुर से दबिश देकर मुलजिम तैयब पुत्र मोहिदीन निवासी वार्ड नंबर 40 मोमिनपुरा फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया जिससे चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में शकील अहमद पुत्र अजीमुद्दीन सब्जी फिरोज निवासी वार्ड नंबर 10 मदनी मस्जिद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया इसके पास से तीन मोटरसाइकिल मिली जिसमें एक मोटरसाइकिल थाना हाजा के मुकदमे में चोरी की हुई है एवं जिसने मोटरसाइकिल सुधारने की दुकान भी कर रखी है तथा साथ ही एक मोटरसाइकिल के इंजन नंबर चेचिस नंबर भी ग्रेंडर मशीन से मिटा कर पेंट किया हुआ है तथा मोटरसाइकिल मॉडल चेंज किया हुआ है चार मोटरसाइकिल तैयब के घर से बरामद की गई एक एक मोटरसाइकिल थाना दुधवाखारा जिला चूरू वह गुड्डा जिला झुंझुनू में पूर्वे में जप्त है चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में रसीद खान पुत्र उम्मेद खान निवासी सेजूसर थाना दुधवाखारा जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया रशीद खान पूर्व में पेट्रोल पंप लूट में तथा एससी एसटी एक्ट में जेल जा चुका है साथ ही दिल्ली इलाके के थाना पहाड़गंज में 92 लाख की लूट की वारदात में वांछित भी है शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी गैंग के द्वारा फतेहपुर रामगढ़ लक्ष्मणगढ़ में दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल लिया है साथ ही पकड़े गए मुलजिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है अन्य और कई मामले खुलने की भी संभावना है।
मोटरसाइकिल_सहित_तीन_मुलजिम_गिरफ्तार एक मुलजिम दिल्ली में 92 लाख लूट में है वांछित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
कही बारिश से चेहरे खिले तो कही ओलो की मार से चेहरों पर सितम छाया
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार दोपहर को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। सीकर शहर व लोसल सहित जिले के कई इलाकों में अचानक तेज बरसात शुरू ह...


/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
दादिया गाँव में राशन वितरण की सुंदर तस्वीर दादिया गाँव में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।राशन डीलर सहित गाँव के चुनिंदा लोगो ने आज द...
-
सीकर विदा हुई बारात में दुल्हा दुल्हन पर फायरिेंग, धरने पर बैठा गांव मामला गंभीर सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके में शादी के बाद ...
-
सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मातवा ने प्रकृति के साथ मनाया जन्मदिन सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मातवा ने आज अपना जन्मदिन 205 पेड़ लगाकर बड़े ही धूमधाम...

No comments:
Post a comment