बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने दामाद को लाठियों से पीटा...अंतिम साँस गिन रहा है दामाद
मेगा ट्रेड का भव्य शुभारंभ
मेगा ट्रेड का भव्य शुभारंभ
फतेहपुर शेखावाटी सोमवार को कस्बे के पोदार स्कूल के पास भव्य मेगा ट्रेड का शुभारंभ संत श्री निश्चलनाथ जी महाराज द्वारा गणेश जी महाराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया मेगा ट्रेड में सभी प्रकार की घरेलू वस्तुएं की स्टॉल लगाई गई है इस दौरान चुवास पीठाधीश्वर संत श्री निश्चलनाथ जी महाराज परमआनंद जोशी सुरेंद्र तोलंबिया कमल कुमार जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
मेहंदी प्रतियोगिता तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फतेहपुर शेखावाटी अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष को लेकर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्थानीय श्री अग्रसेन भवन में स्कूली बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता एवं महिला वर्ग के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता संयोजक नटवर गोयनका व योगेश सराफ ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगता में 12 विद्यालयों से 3 - 3 विद्यार्थियों की टीमों ने हिस्सा लिया जिनसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए प्रतियोगिता में विनायक इंटरनेशल स्कूल के हार्दिक सराफ,मेहुल पोद्दार , मयंक बजाज ने प्रथम , विवेकानंद पब्लिक स्कूल के कनिष्क अगस्त्य , सौरभ सांखला , पुनीत शर्मा ने द्वितीय तथा विनायक इंटरनेशनल स्कूल की नंदिनी केजरीवाल , रिया केजरीवाल तथा अंजलि लोहिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओ के चरण में सायं काल मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अग्रवाल समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संयोजक दिनेश चौधरी ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 10 महिलाओं व बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिनमे से प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं के नाम 29 सितम्बर को होने वाले अग्रसेन जयन्ती समारोह में घोषित किये जाएंगे व उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। संगठन के मीडिया प्रभारी निखिल लोहिया ने प्रतियोगिताओं की समाप्ति पर प्रतियोगियों का आभार व्यक्त किया।
राजस्थान गो सेवा समिति का दो दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न
अधिवेशन सम्पन्न
गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्द महाराज के सानिध्य में विश्व प्रसिद्ध श्री गोधाम पथमेड़ा में हुआ आयोजन*
राजस्थान गो सेवा समिति के सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारीयों की मौजूदगी में 21 बिंदुओं का प्रस्ताव हुआ पारित
*2 नवम्बर 2019 को हो रहे राष्ट्रीय गो सेवा सम्मेलन के लिये बनी 21 सदस्यों की आयोजन समिति*
अप्रेल 2020 में पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी गो दर्शन यात्रा*
मेरी शान मेरा थैला-मत करो राष्ट्र को मेला जैसे भावो के साथ प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया सन्देश,श्री बालाजी गोशाला संस्थान सालासर द्वारा कपड़े के थैले किये जायेंगे वितरित*
मुख्य संबोधन -- श्री पथमेड़ा गोधाम के प्रधान सरंक्षक व सस्थापक *गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्द महाराज* ने कहा कि राजस्थान गो सेवा समिति द्वारा पिछले सालों में ऐतिहासिक कार्य हुए है।अब आम-जन के मन मे भी गोसेवा के भाव जागृत करने की आवश्यता है साथ ही शासन प्रसासन भी गो आधारित नीतियां स्थापित करे यसे प्रयास करने की आवश्यकता है अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो वेद लक्षणा गोवंश का महत्व समझना पड़ेगा *राजस्थान गोसेवा समिति के अध्यक्ष एवं श्री बुधगिरि मढ़ी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेशगिरी महाराज* ने कहा कि भारत को गुलामी में भी इतना आध्यात्मिक नुकसान नही हुआ जितना आजादी में हुआ है। इसका सबसे प्रमुख कारण है भारत की पुरानी सत्ता के लोगों द्वारा गाय से दूर होना,गोवंश भारत व भारतीयता का मूल प्राण है।हम सब को गो माता का मूल स्थान दिलवाना है प्रत्येक सनातन धर्मप्रमी केवल गाय की बात न कर गाय के महत्त्व को भी जीवन मे धारण करे और अपने जीवन को गोवर्ती बनाये
जल बचाने वाले जलदाय विभाग के आगे ही यू बह रहा है नहरी परियोजना का पानी
फतेहपुर शेखावाटी अक्सर हम सब जानते हैं कि पानी हमारे जीवन की सबसे पहली और सबसे बड़ी प्राथमिक वस्तु है लेकिन इसके बाद भी हम आज भी हमारे जीवन में पानी की अहमियत को नहीं समझ पा रहे हैं लेकिन यह विषय तब और गंभीर हो जाता है जब कि जिन सरकारी विभागों को पानी बचाने का जिम्मा सौंपा जाता है उन्हीं के सामने जब पानी बहता है तो यह अपने आप में एक गंभीर विषय है जी हां हम बात कर रहे हैं होटल हवेली के पास बने जलदाय विभाग के पास लहरी प्रयोजना की पानी की लाइन टूटी हुई है जिससे रोज पता नहीं कितना लीटर पानी बहता है सबसे बड़ी बात यह है कि जितने भी सरकारी विभाग है वह सारे के सारे इस टूटी हुई लाइन के आस पास ही बने हुए हैं और सभी अधिकारी यहीं से होकर गुजरते हैं लेकिन पता नहीं क्यों सबने अपनी आंखें क्यों बंद कर रखी है साथ ही उन शहर के जागरूक नागरिकों ने भी अपनी आंखें मूंद रखी है जो न जाने कितने हजारों की तादाद में यहां से रोज गुजरते हैं।
मोटरसाइकिल_सहित_तीन_मुलजिम_गिरफ्तार एक मुलजिम दिल्ली में 92 लाख लूट में है वांछित
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई नो महंगी #मोटरसाइकिल_सहित_तीन_मुलजिम_गिरफ्तार एक मुलजिम दिल्ली में 92 लाख लूट में है वाछिंद ..
फतेहपुर शेखावाटी जिले में बढ़ती हुई वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश वह चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेंद्र शर्मा व वित्त अधिकारी फतेहपुर कुशाल सिंह के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी उदय सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम द्वारा अथक प्रयास कर तथा मुख्बीर की सूचना पर फतेहपुर से दबिश देकर मुलजिम तैयब पुत्र मोहिदीन निवासी वार्ड नंबर 40 मोमिनपुरा फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया जिससे चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में शकील अहमद पुत्र अजीमुद्दीन सब्जी फिरोज निवासी वार्ड नंबर 10 मदनी मस्जिद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया इसके पास से तीन मोटरसाइकिल मिली जिसमें एक मोटरसाइकिल थाना हाजा के मुकदमे में चोरी की हुई है एवं जिसने मोटरसाइकिल सुधारने की दुकान भी कर रखी है तथा साथ ही एक मोटरसाइकिल के इंजन नंबर चेचिस नंबर भी ग्रेंडर मशीन से मिटा कर पेंट किया हुआ है तथा मोटरसाइकिल मॉडल चेंज किया हुआ है चार मोटरसाइकिल तैयब के घर से बरामद की गई एक एक मोटरसाइकिल थाना दुधवाखारा जिला चूरू वह गुड्डा जिला झुंझुनू में पूर्वे में जप्त है चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में रसीद खान पुत्र उम्मेद खान निवासी सेजूसर थाना दुधवाखारा जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया रशीद खान पूर्व में पेट्रोल पंप लूट में तथा एससी एसटी एक्ट में जेल जा चुका है साथ ही दिल्ली इलाके के थाना पहाड़गंज में 92 लाख की लूट की वारदात में वांछित भी है शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी गैंग के द्वारा फतेहपुर रामगढ़ लक्ष्मणगढ़ में दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल लिया है साथ ही पकड़े गए मुलजिम से गहनता से पूछताछ की जा रही है अन्य और कई मामले खुलने की भी संभावना है।
सीकर जिले में चक्का जाम पूर्ण रूप से सफल..आंदोलन ने जोर पकड़ा..पुलिस अलर्ट पर
छात्रसंघ चुनाव की मतगणना के दौरान लाठीचार्ज के मामले में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर चल रहा माकपा का आंदोलन जोर पकड़ गया है।
देश भक्ति थीम पर सजाया गणापति का पण्डाल
गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया...
देश भक्ति थीम पर सजाया गणापति का पण्डाल
अलवर मामले को लेकर दादिया पुलिस थाना भी अलर्ट पर
अलवर के मामलें मे नाकाबंदी तेज पुलिस महकमें मे हड़कप
अलवर मे गोलीबारी कर थाने से छुड़ा ले गए पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश को
राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ थाने में शुक्रवार सुबह 10-15 लोग हथियार के दम पर पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश को छुड़ा ले जानें के बाद शेखावाटी मे भी नाकांबदी तेज है। हरियाणा की तरफ जानें वाली हर गाड़ी को पुलिस के भारी जाब्तें के साथ दादिया थाने के हैड कांस्टेबल शीशराम बिना नम्बर सहित अन्य वाहनों को जांच कर रहे है। घटना को लेकर पुलिस महकमें हड़कप है।
पायल घोड़ेला व हितेश सैनी को स्कूल कप्तान चुना
नवलगढ़। कोठी रोड स्थित विश्व भारती शिक्षण संस्थान में आज विद्यार्थियों द्वारा स्कूल कप्तान चुने गए तथा सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिये चार अलग अलग सदन बनाये विद्यार्थियों को लीडरशिप दी गई पंडित जवाहरलाल नेहरु सदन से काजल घोड़ेला सुभाष चंद्र बोस सदन से पायल वर्मा भगत सिंह सदन से नेहा वर्मा स्वामी विवेकानंद सदन से गीतिका जांगिड़ लीडर नियुक्त किया गया। सभी कक्षाओ के मॉनिटर्स मनोनीत किय गए और उनको दुपट्टा ओर बेज लगाय गया। संस्था संचालक अनिल शर्मा ने कप्तान उप कप्तान लीडर्स ओर मॉनिटर्स को बेज ओर दुपट्टे लगा कर जिमेदारी सौंपी तथा बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिये इस प्रकार की शुरुवात की है जिससे प्रतिभायें सामने आएंगे और ओर मंच पर आने का अवसर मिलेगा और जीवन मे सफलता अर्जित करने में आसानी रहेगी। सभी सदन के मुख्य कॉर्डिनेटर पीयूष पंवार और अनिता चौहान के द्वारा सदन विभाजन कर सदन की जिम्मेदारी प्रीती पारीक तारा शर्मा समता सैनी महेश कुमार श्रीचंद अनिता कुमावत शकुन्तकला को सौंपी गई।सुनीता गोदारा सीमा जांगिड़ सुमन सैनी आयुषी माथुर नेहा शर्मा सुनीता राड़ सहित स्टाफ सदस्य और अभिभावक गण उपस्थित रहे।
विश्व भारती स्कूल नवलगढ़ में शिक्षक दिवस परअध्यापिकाओं का किया सम्मान
अध्यापिकाओं का सम्मान किया
नवलगढ़। विश्व भारती स्कूल में डॉ राधाकृष्ण सर्वपल्ली का जन्म दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव सत्यनारायण शर्मा ने की मुख्य अतिथि व्यवस्थापिका किरण शर्मा ने की विशिष्ठ अतिथि सुमन सैनी तारा शर्मा अनिता चौहान व विनोद सैनी रहे।
शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर विध्यालय की अध्यापिकाओं का सम्मान भी किया गया सु श्री अनिता कुमावत व सुश्री शकुन्तकला ने सत्र पर्यन्त अपनी मेहनत और लगन के साथ प्ले ग्रुप में पढ़ रहे नन्हे मुन्नों को बहुत ही प्रेम से खेल खेल में अनुशासन शील एवं संस्कारवान पौध के रूप में तैयार क़िया। गत सत्र वाणिज्य संकाय में व्यवसाय अध्ययन एवं अंग्रेजी की विषयाध्यापिकाअनिता चौहान के द्वारा बोर्ड परीक्षा का शानदार दलाने पर प्रबन्ध समिति के द्वारा प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्रओं ने अपने गुरुजनो ने केक कटवाए ओर आशीर्वाद ग्रहण किया।
संस्था संचालक अनिल शर्मा ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुये कहा कि सदैव अपनी प्रथम गुरु माँ का ओर अपने गुरुजनो का सम्मान करें और उनके द्वारा सदमार्ग पर चलने हेतु आपको जो राह दिखाई जाती है।सदैव उसी पर चले । अनुशासनशील ओर संस्कारवान बनकर अपने माता पिता का समाज का एवम विध्यालय का नाम रोशन करे निरन्तर कठिन परिश्रम व लग्न के साथ पढ़ाई करे आपका भविष्य उज्ज्वल होगा और सफलता आपके हाथों में होगी।
कार्यक्रम का संचालन पायल वर्मा व तान्या शेखवात ने किया।
Featured post
कही बारिश से चेहरे खिले तो कही ओलो की मार से चेहरों पर सितम छाया
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार दोपहर को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। सीकर शहर व लोसल सहित जिले के कई इलाकों में अचानक तेज बरसात शुरू ह...


/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार दोपहर को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। सीकर शहर व लोसल सहित जिले के कई इलाकों में अचानक तेज बरसात शुरू ह...
-
सीकर विदा हुई बारात में दुल्हा दुल्हन पर फायरिेंग, धरने पर बैठा गांव मामला गंभीर सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके में शादी के बाद ...
-
दादिया गाँव में राशन वितरण की सुंदर तस्वीर दादिया गाँव में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।राशन डीलर सहित गाँव के चुनिंदा लोगो ने आज द...
