फतेहपूर (उदनसरी) का लाल राकेश डोटासरा की सैनिक सम्मान से किया अंतिम संस्कार..
फतेहपुर शेखावाटी निकटवर्ती ग्राम उदसरी के राकेश डोटासरा जिनका पार्थिक शरीर आज दिल्ली से उनके पैतृक गांव लाया गया जहां पर उनके पार्थिक शरीर को उपखंड अधिकारी रेणु मीणा सदर सीआई आलोक पूनिया सहित अन्य जवानों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर नमन किया राकेश डोटासरा का अंतिम यात्रा सैनिक सम्मान से उनके घर से उनके खेत तक जहां पर सशस्त्र बलों द्वारा उनको फायर करके गॉड ऑफ ऑनर दिया गया
अंतिम यात्रा में भारी जनसमूह पहुंचा इस दौरान
अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया उपखंड अधिकारी रेणु मीणा सीआई आलोक पूनिया पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा शहर कांग्रेस अध्यक्ष आमीन लहरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी पंचायत समिति सदस्य विकास भास्कर भाजपा नेता गोवर्धन रुकनसर एडवोकेट मामराज सिंह एडवोकेट संदीप नेहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।
फतेहपुर शेखावाटी निकटवर्ती ग्राम उदसरी के राकेश डोटासरा जिनका पार्थिक शरीर आज दिल्ली से उनके पैतृक गांव लाया गया जहां पर उनके पार्थिक शरीर को उपखंड अधिकारी रेणु मीणा सदर सीआई आलोक पूनिया सहित अन्य जवानों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर नमन किया राकेश डोटासरा का अंतिम यात्रा सैनिक सम्मान से उनके घर से उनके खेत तक जहां पर सशस्त्र बलों द्वारा उनको फायर करके गॉड ऑफ ऑनर दिया गया
अंतिम यात्रा में भारी जनसमूह पहुंचा इस दौरान
अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया उपखंड अधिकारी रेणु मीणा सीआई आलोक पूनिया पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा शहर कांग्रेस अध्यक्ष आमीन लहरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी पंचायत समिति सदस्य विकास भास्कर भाजपा नेता गोवर्धन रुकनसर एडवोकेट मामराज सिंह एडवोकेट संदीप नेहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a comment