यूुवा जमकर कर रहे हैं वृक्षारोपण प्रकृति से प्रेम और पर्यावरण बचाओ का दे रहे संदेश
सीकर जिले के दादिया गांव की सावर्जनिक शमशान भूमि पर दादिया ग्रामवासियों के द्वारा वृक्षरोपण किया गया। पौधा-रोपण कार्यक्रम मे दादिया सरपंच भवानी शंकर, पूर्व सरपंच मोहन लाल, समाजसेवी ब्रजसुन्दर आर्य,फाइक हुसैन,फुलदास स्वामी,लईकअहमद,केसर देव, दिनेश सैन, भागीरथ मील, पंकज शर्मा, झाबर सिंह सहित युवाओं ने हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया।
समाजसेवी ब्रजसुन्दर आर्य ने बताया कि एक पौधा एक सेल्फी अभियान के तहत पौधे लगाए। वास्तव में मन को बड़ा सुकून मिलता है जब हम पौधरोपण करते हैं,और उससे भी ज्यादा सुकून तब मिलता है जब वह पौधा बड़ा होता है। हम उसकी छांव में बैठकर औरों को यह कहते हैं कि यह हमारे द्वारा लगाया गया है।ब्रजसुन्दर आर्य कहा कि युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा तादाद में पौधारोपण करें ताकि आने वाले पीढ़ी को हम भी कुछ देकर जा सके।
सीकर जिले के दादिया गांव की सावर्जनिक शमशान भूमि पर दादिया ग्रामवासियों के द्वारा वृक्षरोपण किया गया। पौधा-रोपण कार्यक्रम मे दादिया सरपंच भवानी शंकर, पूर्व सरपंच मोहन लाल, समाजसेवी ब्रजसुन्दर आर्य,फाइक हुसैन,फुलदास स्वामी,लईकअहमद,केसर देव, दिनेश सैन, भागीरथ मील, पंकज शर्मा, झाबर सिंह सहित युवाओं ने हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया।
समाजसेवी ब्रजसुन्दर आर्य ने बताया कि एक पौधा एक सेल्फी अभियान के तहत पौधे लगाए। वास्तव में मन को बड़ा सुकून मिलता है जब हम पौधरोपण करते हैं,और उससे भी ज्यादा सुकून तब मिलता है जब वह पौधा बड़ा होता है। हम उसकी छांव में बैठकर औरों को यह कहते हैं कि यह हमारे द्वारा लगाया गया है।ब्रजसुन्दर आर्य कहा कि युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा तादाद में पौधारोपण करें ताकि आने वाले पीढ़ी को हम भी कुछ देकर जा सके।
1 comment:
Good start by people of Dadia village
Post a Comment