ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मनगढ कस्बे के रहने वाले जुल्फिकार पुत्र गुलाम मुस्तफा क़ाज़ी के पास एक कॉल आया।जिसमें बताया गया कि आपके जियो नम्बर को लक्की ड्रा में चुना गया है,जिसमें बताया गया कि आपको पच्चीस लाख रुपए की राशि ईनाम दिया जाएगा।उक्त व्यक्ति को बताया गया कि सर्विस टैक्स के 80,000 रुपए आपको पहले जमा करवाने होंगे।पीड़ित व्यक्ति ने कहने के मुताबिक रुपए अस्सी हजार जमा भी करवा दिए।
उसके बाद वहां से कोई जवाब नहीं आया व मोबाइल बन्द है।।।
उसके बाद वहां से कोई जवाब नहीं आया व मोबाइल बन्द है।।।
No comments:
Post a comment