मेघा सोनी के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर महिला सशक्तिकरण की टीम ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन..
फतेहपुर शेखावाटी पिछले महीने फतेहपुर की लाडो मेघा सोनी की उसके ससुराल डूंगरगढ़ में छत से गिरकर मौत के मामले को लेकर पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर छत से धक्का देकर गिरा कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था जिसको लेकर पुलिस के ढीले रवैए के खिलाफ फतेहपुर की महिला सशक्तिकरण की सदस्यों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी रेणु मीणा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई कि केस की जांच कर रहे जांच अधिकारी बदला जाए एफ आई आर में नामजद सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो हत्यारों को फांसी की सजा हो तथा पूरे प्रदेश भर में हो रहे महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के लिए अलग से कानून बने इसके साथ ही मेघा सोनी की मां ने एसडीएम को एक अन्य ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि मेरी पुत्री मेघा सोनी की ननद के ससुर जो कि फतेहपुर में ही रहते हैं उनके द्वारा मुकदमे से नाम वापस लेने तथा ऐसा नहीं करने पर मेरे तथा मेरे परिवार जन को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ऐसे में इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा इस दौरान मीनाक्षी पाराशर अनिता बियानी दीपिका भारद्वाज सरला गोयंका ज्योति राठौड़ विजयलक्ष्मी मालू दिव्या लालवानी रेनू ख्याल अंजू भोजक सरिता सोनी संगीता बियानी मंजू सोनी उपस्थित रहे।
फतेहपुर शेखावाटी पिछले महीने फतेहपुर की लाडो मेघा सोनी की उसके ससुराल डूंगरगढ़ में छत से गिरकर मौत के मामले को लेकर पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर छत से धक्का देकर गिरा कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था जिसको लेकर पुलिस के ढीले रवैए के खिलाफ फतेहपुर की महिला सशक्तिकरण की सदस्यों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी रेणु मीणा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई कि केस की जांच कर रहे जांच अधिकारी बदला जाए एफ आई आर में नामजद सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो हत्यारों को फांसी की सजा हो तथा पूरे प्रदेश भर में हो रहे महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के लिए अलग से कानून बने इसके साथ ही मेघा सोनी की मां ने एसडीएम को एक अन्य ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि मेरी पुत्री मेघा सोनी की ननद के ससुर जो कि फतेहपुर में ही रहते हैं उनके द्वारा मुकदमे से नाम वापस लेने तथा ऐसा नहीं करने पर मेरे तथा मेरे परिवार जन को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ऐसे में इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा इस दौरान मीनाक्षी पाराशर अनिता बियानी दीपिका भारद्वाज सरला गोयंका ज्योति राठौड़ विजयलक्ष्मी मालू दिव्या लालवानी रेनू ख्याल अंजू भोजक सरिता सोनी संगीता बियानी मंजू सोनी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment