विश्व पर्यावरण दिवस पर हरीतिमा ग्रुप ने लगाए हजारो पेड़
सालों से लगातार बरगद पीपल नीम सहित अन्य छायादार पेड़ राज्य के तकरीबन 8 जिलों के 70 गांव में लगभग 10,000 पेड़ लगा चुकी है हरीतिमा ग्रुप की अध्यक्ष शिल्पा चौकड़ीका
सीकर के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र मधुकर ने बताया कि हरीतिमा ग्रुप 1000 से ज्यादा पेड़ लगा चुका हैं जिनमें से बहुत से पेड़ों ने तो विशालकाय रूप ले लिया है और सबसे बड़ी बात यह है कि इन लगाए हुए पेड़ों में पानी भी यह खुद ही डालते हैं अब तक जितने भी पेड़ इन्होने लगाए हैं वह सारे पेड़ अपने पैसों से ही लगाए हैं।
No comments:
Post a comment