अलवर गैंगरेप को लेकर मीणा समाज का आक्रोश आज सड़कों पर उतर आया अपने नेता किरोड़ी लाल मीणा सहित पूरा मीणा समाज आज अलवर की सड़कों पर जाम लगा बैठा है,इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है लेकिन सबसे शर्मनाक बात की है यह है कि मामले को 3 दिन तक पुलिस ने दबाए रखा और 3 दिन तक आरोपी आजाद घूमते रहे सबसे बड़ा सवाल जहां प्रशासन पर उठता है वहीं दूसरा सवाल राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी उठता है हालांकि
अलवर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में डीजीपी कपिल गर्ग साढे 3 बजे पुलिस मुख्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
अलवर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में डीजीपी कपिल गर्ग साढे 3 बजे पुलिस मुख्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
युवती से सामुहिक दुष्कर्म का मामला
जयपुर रेंज IG एस सैंगथर ने 18 पुलिस टीमों को लगाया मामले की जांच में ....
5 आरोपियों को मामले में किया है नामजद, Dgp कपिल गर्ग मामले की कर रहे है मॉनिटरिंग, एडीजी बीएल सोनी ने भी जारी किये है दिशानिर्देश ।
No comments:
Post a comment