एस स्पोकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट की ओर से मारु पार्क में एक पहेल शत-प्रतिशत मतदान की ओर के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता में शहर के 153 बच्चों ने वोट फॉर इंडिया और वोट फॉर नेशन पर पेंटिंग कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा आप मतदान करने का संदेश दिया ।
इस पहल के आयोजन करता भंवर सिंह खाकोली ने बताया कि कार्यक्रम में विजेता रहे 30 बच्चों को सूजसकॉलेज श्री संकल्प क्लासेज व कृष्णा फाउंडेशन की तरफ से पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष जनाब कलीम खान ने की।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती शालिनी शर्मा व पूनम सोनी ने निभाई ।
बच्चों के अद्भुत कार्यक्रम में उत्साहवर्धन के लिए रमेश पटवारी धर्म वर्मा विमल कुमावत अमित मिश्रा इकराम सर सहित अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी से मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।