सीकर के हास्य अभिनेता रूप जी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कल
सीकर :- सीकर जनपद के जाने माने हास्य कलाकार रूप जी सैनी की 19 वी जयंती कल सैनी भवन में धूमधाम से मनाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हास्य कवि लब्ध कवि हरीश जोशी, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया,Abhinesh Maharshi विधायक रतनगढ़ , मदरसा बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मेहरुन्निसा कार्यक्रम में सिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सैनी धर्मशाला सीकर में शाम 5:00 बजे से शुरू होगा।
No comments:
Post a comment