सीकर में महिला दिवस पर एक रोचक ही नजारा देखने को मिला। महिला दिवस पर एक महिला नेता एक वरिष्ठ संपादक से उलझ पड़ी। मामला बढ़ता देख संपादक को ठंडा होना पड़ा और महिला को समझाइश कर दोबारा डिबेट करनी पड़ी।
आपको बता दें सीकर शहर के राष्ट्रोदय उद्घोषक और न्यूज पोर्टल के वरिष्ठ संपादक राजेन्द्र मधुकर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महामंत्री रही मधु कुमावत से महिला दिवस पर कुछ जानकारी ले रहे थे इस दौरान उल्टे मधु कुमावत ही राजेन्द्र मधुकर से सवाल जवाब करने लगी इस पर संपादक सकते में आ गए और मामले को ठंडा कर दोबारा जानकारी ली।
आपको बता दें सीकर शहर के राष्ट्रोदय उद्घोषक और न्यूज पोर्टल के वरिष्ठ संपादक राजेन्द्र मधुकर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महामंत्री रही मधु कुमावत से महिला दिवस पर कुछ जानकारी ले रहे थे इस दौरान उल्टे मधु कुमावत ही राजेन्द्र मधुकर से सवाल जवाब करने लगी इस पर संपादक सकते में आ गए और मामले को ठंडा कर दोबारा जानकारी ली।
आपको बता दें मधु कुमावत भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री रह चुकी है और विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश कर चुकी है वर्तमान में सामाजिक और भामाशाह के रूप में सीकर शहर में कार्य कर रही है।
No comments:
Post a comment