प्याज की सरकारी खरीद को लेकर 7 दिन से आंदोलन में बैठे किसान आज मंगलवार को सड़कों पर उतर आए इस दौरान किसान नेता कहे जाने वाले मार्क्सवादी पार्टी के कॉमरेड अमराराम, पेमाराम सहित भादरा विधायक बलवान पूनिया भी आंदोलन में कूद पड़े जहां तक सीकर की सड़कों पर आज किसानों की आवाज सुनाई दे रही थी वह आवाज बहुत ही कुंदन देने वाली थी।
किसान नेता सहित हजारों किसान आज कलेक्टेड से लेकर कल्याण सर्किल होते हुए जाट को जाट चाट बाजार पहुंचे उनके कंधों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अर्थी दिखाई दे रही थी।
किसान नेता सहित हजारों किसान आज कलेक्टेड से लेकर कल्याण सर्किल होते हुए जाट को जाट चाट बाजार पहुंचे उनके कंधों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अर्थी दिखाई दे रही थी।
किसानों के साथ काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही. भादरा विधायक बलवान पूनिया और पूर्व विधायक कामरेड अमराराम वह पेमाराम सहित कई वरिष्ठ माकपा नेता इस दौरान किसानों के साथ रहे. किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी वे सड़क से नहीं हटेंगे।
No comments:
Post a comment