फतेहपुर कस्बे के ए आर बी पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पुलवामा में शहिदों के लियें धूमकर 91 हजार रूपयें जुटाकर शुक्रवार को एसडीएम रेणु मीणा को सौपें। नन्हें बच्चें भी पुरे जोश के साथ नारेबाजी कर रहे है। वही स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा धुम—धुम कर 91 हजार रूपयें इक्ठा किये। स्कूल निदेशक कमल कुमार सैनी,प्रिंसिपल संजू सैनी ने बताया कि पुलवमा के शहिदों को श्रृदांजली देकर 91 हजार रूपयें का स्थानिय उपखण्ड अधिकारी रेणू मीणा कों शहिदों के लियें चैक सौपा। वही बच्चों की नारेबाजी ने देशभक्ति् का जज्बा कायम किया। संचालन रूही चाौहान ने किया। इस दौरान लवीनश,रवि सोनी,जितेन्द्र सोनी,अशोक सैनी,विनय,प्यारेलाल, मौहल्लेंवासी सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।
छोटी बच्चों ने किया वो काम जो अक्सर बड़े भी नहीं कर पाते....पुलगावा शहीद वीरों को छोटी सी भेंट
फतेहपुर कस्बे के ए आर बी पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पुलवामा में शहिदों के लियें धूमकर 91 हजार रूपयें जुटाकर शुक्रवार को एसडीएम रेणु मीणा को सौपें। नन्हें बच्चें भी पुरे जोश के साथ नारेबाजी कर रहे है। वही स्कूल के नन्हें बच्चों द्वारा धुम—धुम कर 91 हजार रूपयें इक्ठा किये। स्कूल निदेशक कमल कुमार सैनी,प्रिंसिपल संजू सैनी ने बताया कि पुलवमा के शहिदों को श्रृदांजली देकर 91 हजार रूपयें का स्थानिय उपखण्ड अधिकारी रेणू मीणा कों शहिदों के लियें चैक सौपा। वही बच्चों की नारेबाजी ने देशभक्ति् का जज्बा कायम किया। संचालन रूही चाौहान ने किया। इस दौरान लवीनश,रवि सोनी,जितेन्द्र सोनी,अशोक सैनी,विनय,प्यारेलाल, मौहल्लेंवासी सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
कही बारिश से चेहरे खिले तो कही ओलो की मार से चेहरों पर सितम छाया
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार दोपहर को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। सीकर शहर व लोसल सहित जिले के कई इलाकों में अचानक तेज बरसात शुरू ह...


/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
हनुमान बेनीवाल ने दलित काँड को लेकर प्रशासन को धमकी देकर किया रवाना हनुमान बेनीवाल ने बताया कि खिंवसर उपखण्ड अधिकारी ने धरना स्थल पर ...
-
जाली नोट रखने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने किया भंडाफोड़ 9 लड़कों से ₹25400 नकली नोट बरामद . फतेहपुर शेखावाटी प्रदेश में चल रहे नकली न...
-
दादिया गाँव में राशन वितरण की सुंदर तस्वीर दादिया गाँव में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।राशन डीलर सहित गाँव के चुनिंदा लोगो ने आज द...

No comments:
Post a comment