पत्नी ने शहीद के पार्थिव शरीर को चूमा और कहती रही 'आई लव यू विभू', तस्वीरें...
पुलवामा एनकाउंटर: शहीद विभूति के घर से आई ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर फट जाएगा कलेजा घर के आंगन में रखे शहीद मेजर विभूति के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने जब पत्नी निकिता पहुंची तो बेसुध हो गईं। परिवार के दो लोग किसी तरह वहां तक लेकर आए।
निकिता अपना माथा रखकर रोने लगी। वह बार-बार बोल रही थी, विभूति...कहां चले गए।परिजनों ने ढांढस बंधाया। समझाया कि विभूति अब देश का हीरो बन गया है। लेकिन पत्नी चाहकर भी खुद को विभूति से जुदा करने को तैयार नहीं थीं। शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल भगवान हनुमान के परम भक्त थे। वह हर मंगलवार को व्रत रखते थे। उनके दोस्त अफसोस जता रहे हैं कि जिस दिन व्रत रखते थे, उसी दिन उनका अंतिम संस्कार होगा।
निकिता अपना माथा रखकर रोने लगी। वह बार-बार बोल रही थी, विभूति...कहां चले गए।परिजनों ने ढांढस बंधाया। समझाया कि विभूति अब देश का हीरो बन गया है। लेकिन पत्नी चाहकर भी खुद को विभूति से जुदा करने को तैयार नहीं थीं। शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल भगवान हनुमान के परम भक्त थे। वह हर मंगलवार को व्रत रखते थे। उनके दोस्त अफसोस जता रहे हैं कि जिस दिन व्रत रखते थे, उसी दिन उनका अंतिम संस्कार होगा।
No comments:
Post a comment