फतेहपुर: खोटिया एक मां के लिए अगर इस दुनिया में सबसे प्यारी कोई चीज होती है तो वह होती हैं उनके बच्चे उनसे बड़ा इस दुनिया में मां के लिए कुछ भी नहीं अगर एक बच्चा मां की आंखों के सामने से ओझल हो जाए तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात शायद मां की ममता के लिए और कुछ ना हो आज हम बात कर रहे हैं ग्राम खोटिया का रहने वाला एक मासूम 12 साल का पवन सिंह जो कि तकरीबन 6 फरवरी को रात्रि 10:00 बजे से अपने घर और ग्राम से लापता है जिसका आज तक 5 दिन बीत जाने के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं है एक मां का हाल रो रो कर बेहाल है मां की आंखें पथरा गई है अपने लाल को देखते देखते लेकिन एक मां का लाल अभी तक घर नहीं लौटा ग्राम वाले ने पूरी घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस को सूचना भी कर दी गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी लेकिन अभी तक कुछ भी सुराग नहीं मिला है।
बेटे की आस में पथरा गई आँखे
फतेहपुर: खोटिया एक मां के लिए अगर इस दुनिया में सबसे प्यारी कोई चीज होती है तो वह होती हैं उनके बच्चे उनसे बड़ा इस दुनिया में मां के लिए कुछ भी नहीं अगर एक बच्चा मां की आंखों के सामने से ओझल हो जाए तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात शायद मां की ममता के लिए और कुछ ना हो आज हम बात कर रहे हैं ग्राम खोटिया का रहने वाला एक मासूम 12 साल का पवन सिंह जो कि तकरीबन 6 फरवरी को रात्रि 10:00 बजे से अपने घर और ग्राम से लापता है जिसका आज तक 5 दिन बीत जाने के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं है एक मां का हाल रो रो कर बेहाल है मां की आंखें पथरा गई है अपने लाल को देखते देखते लेकिन एक मां का लाल अभी तक घर नहीं लौटा ग्राम वाले ने पूरी घटना की जानकारी रामगढ़ पुलिस को सूचना भी कर दी गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी लेकिन अभी तक कुछ भी सुराग नहीं मिला है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
कही बारिश से चेहरे खिले तो कही ओलो की मार से चेहरों पर सितम छाया
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार दोपहर को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। सीकर शहर व लोसल सहित जिले के कई इलाकों में अचानक तेज बरसात शुरू ह...


/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
हनुमान बेनीवाल ने दलित काँड को लेकर प्रशासन को धमकी देकर किया रवाना हनुमान बेनीवाल ने बताया कि खिंवसर उपखण्ड अधिकारी ने धरना स्थल पर ...
-
जाली नोट रखने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने किया भंडाफोड़ 9 लड़कों से ₹25400 नकली नोट बरामद . फतेहपुर शेखावाटी प्रदेश में चल रहे नकली न...
-
दादिया गाँव में राशन वितरण की सुंदर तस्वीर दादिया गाँव में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।राशन डीलर सहित गाँव के चुनिंदा लोगो ने आज द...

No comments:
Post a comment